Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, कई महीने, IPL-16 के अलावा Asia Cup से भी हो सकते हैं बाहर

Jasprit Bumrah Injury , Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah कई

दिनों से अपने पीठ की चोट की वजह से परेशान हैं।

उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के

खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 25 सितंबर को 

खेला था। उसके बाद से अब तक बुमराह चोट के कारण 

टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। इस साल के 

शुरुआत में हुए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनका नाम 

टीम में शामिल किया गया था मगर बिना कोई मैच खेले

सीरीज शुरू होने से पहले उनका नाम स्कॉट से हटा दिया 

गया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह 

वर्तमान में चल रहे हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट 

मैचों की सीरीज में अपनी जगह भारतीय टीम में बना 

पाएंगे मगर वैसा भी कुछ नहीं हुआ। अब चिंता इस बात 

की हो रही है कि वह इस साल के आईपीएल में भी खेलते 

नजर नहीं आएंगे। 


ILP फैंस और टीम को इंडिया को झटका!


अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में

जगह बना लेती है तो बुमराह का नहीं होना उसके लिए

एक बड़ा झटका है। जबकि आईपीएल तक बुमराह

फिट नहीं होते तो फैंस के लिए भी यह बुरी खबर होगी,

क्योंकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले

इस स्टार गेदंबाज की फैन फॉलोइंग तगड़ी है।

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, कई महीने, IPL-16 के अलावा Asia Cup से भी हो सकते हैं बाहर


पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं Jasprit Bumrah 

जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के

 खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था। वह पिछले 7 महीने

 से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल जुलाई में उन्हें इंग्लैंड दौरे

 पर पीठ में परेशानी हुई थी। स्ट्रैस फ्रेक्चर की वजह वह

 एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। फिर टी-20 वर्ल्ड कप से

 भी बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए थे।

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, कई महीने, IPL-16 के अलावा Asia Cup से भी हो सकते हैं बाहर


और पढ़े – Upcoming Car Launch: साल 2023 इस बार धमाके दार होने वाला है 

Asia Cup से भी हो सकते हैं बाहर बुमराह

अब देखना है कि Bumrah कब तक अपनी चोट से

 रिकवरी करते हैं। वही यह भी फिर सोचने वाली बात

 होगी कि अगर बुमराह एशिया कप भी इस साल नहीं खेल

 पाते हैं तो क्या उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट डायरेक्ट विश्व

 कप में टीम के साथ मैदान पर उतारेगी। अगर ऐसा होता

 है तो फिर जो भी गेंदबाज टीम में शामिल है और अच्छा

 परफॉर्म कर रहे हैं उनके साथ क्या होगा।


इस वजह से हमें उम्मीद करेंगे कि Jasprit Bumrah 

रिकवर होकर जल्द से टीम में वापसी करें और अपनी

इनफॉर्म होने का प्रमाण दें क्योंकि भारतीय टीम की

वर्तमान में जिस तरह की गेंदबाजी हो रही है वैसे मैं अगर

वह ज्यादा दिन तक बाहर रहे टीम से तो उन्हें अन्य

गेंदबाजों की जगह पर मौका देना टीम मैनेजमेंट के लिए

मुश्किल साबित हो सकता है।


और पढ़े – Shilpa Shetty ब्रालेस लुक के लिए हुईं बुरी तरह ट्रोल लड़के बोले- अंजलि सिर्फ मेरी है

Leave a comment